Happy diwalihappy diwaliबरेली। रिलायंस ज्वैल्स इस दिवाली दो नए अनूठे कलेक्शन महिलाओं के लिए ‘इरिस्सा‘ एवं बच्चों के लिए ‘चार्म्ज‘ लांच कर रहा है। महिलाएँ उत्सव की भावना के साथ इरिस्सा- विशिष्टता, लाइट, आइकॉनिक एवं नुकीले डिज़ाइन का एक संयोजन, जो हर महिला की पसंद के अनुरूप सबसे स्टाइलिश तरीके से सजने का आनंद उठा सकती हैं। इसके अलावा अपने बच्चों एवं युवाओं को ड़ी नज़ाकत से तैयार की गयी चार्म्ज-ज्वैलरी की शानदार रेंज से सजायें संवारें।

रिलायंस ज्वैल्स् के सीईओ सुनिल नायक ने इस अवसर पर बताया कि ‘‘रिलायंस ज्वैल्स हमेशा आधुनिक भारतीय महिलाओं की पसंद के अनुरूप उत्पादों के निर्माण हेतु प्रयासरत रहा है। प्रत्येक महिला का यह विश्वास है कि उसके द्वारा धारण किया गया आभूषण ही उसके व्यक्तित्व की पहचान होता है।

इरिस्सा का विचार अनेक काम्बिनेशन के साथ आता है जो एक महिला के व्यक्तित्व को उसकी इच्छानुसार बदलने के लिए परिभाषित करता है। उसके आभूषणों में बदलाव करता है जिससे व इन्हें प्रत्येक अवसर पर पहन सके। इरिस्सा कलेक्शन में प्रत्येक महिला की अनूठी पसंद को ध्यान में रखते हुए अनूठी डिज़ाइन्स की व्यापक किया गया है। चार्म्ज ट्रिंकेट्स बच्चो के साथ खुशी के पल का जश्न मनाने के लिए एक आदर्श उपहार है।

error: Content is protected !!