नई दिल्ली। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपनी Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर की घोषणा की है। कैशबैक ऑफर का यह फायदा Galaxy A स्मार्टफोन्स सीरीज के 4 स्मार्ट फोन पर उठाया जा सकेगा। इनमें Galaxy A71, Galaxy A51, Galaxy A31 और Galaxy A21s शामिल हैं।

यह आकर्षक कैशबैक ऑफर ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर दिया जा रहा है। सैमसंग की ऑनलाइन स्टोर के जरिए कैशबैक ऑफर का फायदा उठा पाएंगे। यह ऑफर 16 अक्टूबर तक उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन्स जीरो डाउनपेमेंट ऑप्शन्स के साथ भी उपलब्ध हैं।

किस स्मार्ट फोन पर कितना कैशबैक

Galaxy A71 : Galaxy A71 की कीमत 29,499 रुपये है और इसके साथ 1,500 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. ऐसे में ग्राहक इसे 27,999 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीद पाएंगे. ये स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ आता है.

Galaxy A51 : Galaxy A51 में ग्राहक 1,000 रुपये के कैशबैक ऑफर का लाभ ले पाएंगे। ऑफर का लाभ फोन के दोनों वेरिएंट्स पर मिलेगा। ऑफर के साथ ग्राहक Galaxy A51 को 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे। ये स्मार्टफोन 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है.

Galaxy A31 : Galaxy A31 की कीमत 19,999 रुपये है, जिसे 1,000 रुपये के कैशबैक के बाद 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 6.4-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है.

Galaxy A21s : Galaxy A21s और 6GB/4GB रैम वाले दो वेरिएंट्स में आता है। इनकी कीमतें क्रमश: 16,499  और 14,999 रुपये है। 13MP सेल्फी कैमरे वाले इस स्मार्टफोन पर 750 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!