नयी दिल्ली। वर्किंग जॉर्नलिस्टस ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का विषय था पत्रकारों की सुरक्षा। मुख्य वक्ता भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील परमानंद पांडेय एवम् ललन चैधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार के एन गुप्ता ने की।
के एन गुप्ता ने रिपब्लिक टीवी के 1000 पत्रकारों के खिलाफ हुए एफआईआर के विरोध के लिए प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन महासचिव नरेंद्र भंडारी, परमानंद पांडेय और बिहार के वरिष्ठ पत्रकार सरोज आचार्या ने की। कार्यक्रम के पहले वक्त ललन चैधरी ने पत्रकारों के लिए बनाए गए कानूनों की विस्तृत चर्चा की और स्पेशल प्रेस कमीशन बनाने पर जोर दिया।
परमानंद पांडेय ने वर्किंग जॉर्नलिस्ट एक्ट के दायरे को बढ़ाने तथा मीडिया कमीशन को बनाने के साथ ही वेज बोर्ड से संबंधित विभिन्न कानूनों पर व्यापक चर्चा की। पवन कुमार ने चारों कॉड्स पर विस्तृत चर्चा की और बन रहे कानूनों में सुधार किया जाए तथा पत्रकारों से भी सुझाव भजने का अनुरोध किया। उन्होंने 28 अक्टूबर को होने वाले धरना को कवर करने के साथ ही अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का अनुरोध किया।
महासचिव नरेंद्र भंडारी ने सभी पत्रकारों का मार्गदर्शन के साथ ही अतिथियों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
वेबिनार में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शर्मा, स्वतंत्र सिंह भुल्लर, सुरेश अग्रवाल, महेश बंसल, विजय महाजन, उमेश शर्मा, संजीत कुमार आदि अनन्य पत्रकारों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने किया।