नई दिल्ली। दुनिया की सबसे पुरानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक  मोटोरोला (Motorola) का नया डिवाइस Motorola Edge S  26 जनवरी, 2021  को लॉन्च होगा। इस डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 870 प्रोसेसर है। इस नए फोन के अन्य फीचर्स और कीमत की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। 

मोटोरोला के मुताबिक, Motorola Edge S स्मार्टफोन का लॉन्चिंग कार्यक्रम चीन में सायंकाल 7.30 बजे (भारतीय समयानुसार 5 बजे) से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। 

संभावित कीमतः अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Motorola Edge S स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी और इसे कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट में ही मिलेगी। 

संभावित स्पेसिफिकेशनः लीक्स रिपोर्टस की मानें तो Motorola Edge S स्मार्टफोन एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा। यूजर्स को इसमें 12GB रैम और 128GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस हैंडसेट में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा लेकिन अभी तक इसके सेंसर की जानकारी नहीं मिली है।   

 
error: Content is protected !!