नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Honor V40 5G लॉन्च कर दिया है। यह 2019 में लॉन्च कंपनी के Honor V30 स्मार्टफोन का सक्सेसर मॉडल है। Honor V40 5G में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप, डुअल सेल्फी कैमरा और बैक पैनल पर यूनीक ग्रेडिएंट डिजाइन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 66W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है
हुवावे से अलग होने के बाद यह ऑनर का पहला स्मार्टफोन है। पिछले साल नवंबर में Huawei ने Honor को शेन्जेन स्थित कंपनी को बेच दिया था।
कीमतः ऑनर वी40 5जी स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत CNY 3,599 (करीब 40,600 रुपये) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत CNY 3,999 (करीब 45,100 रुपये) है। फोन तीन कलर ऑप्शन मैजिक नाइट ब्लैक, रोज गोल्ड और टाइटेनियम सिल्वर में पेश का गया है।
स्पेसिफिकेशंसः यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 आधारित मैजिक यूआई 4.0 पर काम करता है। इसमें 6.72 इंच फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1,236×2,676 पिक्सल रेजॉलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला है। फोन में 8 जीबी की रैम, 256 जीबी तक की स्टोरेज, और मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक लेजर ऑटोफोकस सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल + टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) लेंस वाला फ्रंट कैमरा सेटअप मिलतता है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।