नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपना नया स्मार्टफोन Poco M3 मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया। इसके 6जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 6जीबी+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सेल 9 फरवरी, 2021 को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन्स : Poco M3 स्मार्टफोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन के साथ आता है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 6जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर लगा है।

फोटॉग्रफी की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपॉर्ट करने वाले इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में IR ब्लास्टर, 4G VoLTE , वाई-फाई के अलावा सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिल जाते हैं।

स्मार्टफोन Poco M3 की विशेषताएं

परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 662
डिस्प्ले6.53 inches (16.58 cm)
स्टोरेज64 GB
कैमरा48 MP + 2 MP + 2 MP
बैटरी6000 mAh
price_in_india11090
रैम4 GB, 4 GB



error: Content is protected !!