BareillyLive. आंवला। आंवला में गोवंश पशुओं के कटान का मामला सामने आया है। इस मामले में एक को नामजद करते हुए तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद अवशेषों को पशु चिकित्साधिकारी को भेजे हैं। बता दें कि बीते 8 माह से आंवला में गोवंश पशुओं के कटान एवं अवैध कटान को लेकर लगातार शिकायत की जा रही थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर लीपपोती करती रही। शनिवार को भाजपाइयों की चेतावनी के बाद मामला दर्ज किया गया।
उप निरीक्षक अभय कुमार पांडे अपने पुलिस टीम के साथ कस्बे में देखभाल व लॉकडाउन के अनुपालन में ड्यूटी पर थे। सुबह करीब 9ः30 बजे सभासद ने सूचना दी कि उनके मकान के पास में धनपाल का पुराना अर्ध निर्मित मकान खाली पड़ा है, जिसमें दरवाजा नहीं है। उसमें एक गाय शाम को बैठी थी, सुबह में गाय नहीं थी। अंदर जाकर देखा तो उसी मकान में खून पड़ा था, तथा खून टपकता हुआ चमन कुरैशी निवासी मोहल्ला गंज कुरेशियान के घर तक गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि धनपाल के मकान के अंदर पशु प्रजाति का खून जमीन पर पड़ा है। साथ ही खून टपकता हुआ चमन कुरैशी के दरवाजे के पास तक गया। दरवाजे को खोलकर अंदर देखा तो वहां भी जमीन पर खून पड़ा है और पशुओं के कुछ ताजा व पुराने अवशेष पड़े थे। अन अवशेषों को प्लास्टिक के एक बोरे में रखकर मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाने को कहा। इस पर मालूम हुआ कि पशु चिकित्सा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव है तथा अवकाश पर है।
इसके बाद बरामद अवशेषों को चिकित्सा परीक्षण हेतु अलग से रिपोर्ट पशु चिकित्सा अधिकारी को दी गई है। पुलिस ने चमन कुरेशी पुत्र ताहिर कुरेशी निवासी मोहल्ला गंज कुरेशियान एवं तीन अज्ञात के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम और महावारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।