नई दिल्ली। निजी वाहन में सफर को आरामदायक के साथ ही और सुरक्षित बनाने की दिशा में सरकार कुछ और आगे बढ़ी है। मार्ग दुर्घटनाओँ में होने वाली मृत्यु पर रोक लगाने के लिए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभी वाहन निर्मताओं से अपने गाड़ियों के सभी वेरिएंट और सेगमेंट में कम से कम 6 एयरबैग लगाने की अपील की है।
नितिन गडकरी ने आज मंगलवार को नई दिल्ली में सियाम (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के सीईओ के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सड़क हादसों में सुरक्षा को ध्यान रखते हुए वाहन निर्माताओं सको यह सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने ऑटो इंडस्ट्री से एक साल के अंदर भारतीय बाजार में 100% इथेनॉल और गैसोलीन पर चलने में सक्षम फ्लेक्स-ईंधन वाहनों (एफएफवी) लाने को कहा है। केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री ने ऑटो इंडस्ट्री के सेल्स एंड परफॉर्मेंस का भी जायजा लिया।. हालांकि इस बैठक में CAFE 2 के नियमों और BS VI के फेज 2 को टालने पर कोई फैसला नहीं हुआ है। ऑटो इंडस्ट्री ने CAFE 2 norms को 2023 तक और BS VI के फेज 2 को 2024 तक टालने की मांग की है।