नई दिल्ली। Realme Narzo 30 स्मार्टफोन के नए 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को बिक्री के लिए उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है। Realme narzo 30 स्मार्टफोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 12,499 रुपये में आएगा। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये में आएगा है। 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 13,499 रुपये में उपलब्ध होगा। Realme Narzo 30 स्मार्टफोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart की Big Savings Day सेल, Realme.com और मेनलाइन चैनल से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन को 5 अगस्त 2021 से खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन्स: Realme narzo 30 स्मार्टफोन में एक MediaTek Helio G95 गेमिंग प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्मट पर काम करेगा। फोन में एक 6.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन इसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। फोन में एक 90Hz अल्ट्रा-स्मूथ डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। Realme narzo 30 स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को 30W Dart फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया गया है। फोन की बैटरी को 65 मिनट में जीरो से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा।
कैमरा : Realme Narzo 30 में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एक 48MP AI बेस्ड सैमसंग सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। Realme narzo 30 स्मार्टफोन साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। Realme Narzo 30 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Racing Silver और Racing Blue में आएगा। इसमें दो स्टोरेज ऑप्शन्स दिये गये हैं।