नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बीच कड़े मुकाबले का मंच सज गया है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तारीख की घोषणा के कुछ दिन बाद ही अब बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने भी 15 आगस्त 2021 को ही अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त के दिन से ही 1,947 रुपये की टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है। जितनी जानकारी मिली है उसके हिसाब से सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में मौजूद किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से कहीं ज्यादा रेंज के साथ आएगा जिस कारण राइडर सिंगल चार्ज में इससे लंबा सफर तय कर पाएंगे।
कंपनी के अनुसार, इस स्कूटर की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे से शुरू होगी। ये रिफंडेबल अमाउंट है और कंपनी ने इस देश की आजादी के साल के प्रतीक के तौर पर चुना है।
पावरफुल बैटरी और रेंज : इस स्कूटर में 4.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी और एक बार चार्ज करने पर ये बेहतरीन बैकअप देने में सक्षम होगी जिसका मतलब ये हुआ कि इसे बार-बार चार्जिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। 4.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद आप Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को इको मोड में 240 किलोमीटर की दूरी तक चला सकते हैं। हालांकि आपको ये रेंज सिर्फ तब ही हासिल होगी जब आप बिना ओवर लोडिंग के और कम स्पीड में इसको आराम से चलाएंगे। अगर ऐसा नहीं किया जाए तो रेंज कम भी हो सकती है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कहा जा रहा है कि ये महज 3.6 सेकंड में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटे होगी।
प्राइज प्रिडिक्शन : जानकारी के अनुसार इसकी कीमत कीमत 1 लाख से 1.20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। सब्सिडी के चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहक और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं जिससे ग्राहकों के लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और भी ज्यादा किफायती हो सकता है। इसको पहले चरण के दौरान उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गोवा, गुजरात और पंजाब में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि उसने इन राज्यों के शहरों में एक्सपीरियंस सेंटर्स के लिए स्थानों को फाइनल कर लिया है जिससे इसका विस्तार किया जा सके। कंपनी की योजना अगले दो वर्षों में पूरे देश में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए 350 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की है।