नई दिल्ली। भारत की मशहूर घड़ी निर्माता कंपनी टाइमेक्स (Timex) ने एक और स्मार्टवॉच Timex Fit 2.0 लॉन्च की है। यह किफायती स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फंक्शनलिटी के साथ आती है। इसके साथ ही यह हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटर के साथ भी आती है। खास बात यह है कि इन स्मार्टवॉच में कैमरे और म्यूजिक को दूर से ही नियंत्रित किया जा सकता है। यह स्मार्टवॉच तीन अलग-अलग कलर्स में आती है- ब्लू, ग्रे और ब्लैक।

विशेषताएं : यह स्म्रार्टवॉच सात स्पोर्ट्स मोड भी प्रदान करती है और आप स्मार्टवॉच की मदद से म्यूजिक और कैमरे को दूर से भी कंट्रोल कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। स्मार्टवॉच मेटल फ्रेम डिज़ाइन को स्पोर्ट करती है और IP54 रेटिंग के साथ आती है जो इसे वाटर-रेसिस्टेंट बनाती है। Timex Fit 2.0 में ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी है और यह स्लीप ट्रैकिंग में सक्षम है।

कीमत  :  5,995 रुपये।

पिछले महीने लॉन्च की थी Helix Smartwatch 2.0

Timex ने पिछले महीने भारत में 3,999 रुपये की कीमत वाली Helix Smartwatch 2.0 लॉन्च की थी। हेलिक्स स्मार्टवॉच 2.0 एक टेम्प्रेचर सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर, एक्टिविटी ट्रैकर और टेलीमेडिसिन फीचर समेत कई अन्य फीचर्स के साथ आती है। स्मार्टवॉच में 1.55 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है और यह पांच कलर वेरिएंट- ग्रीन, व्हाइट, ब्लैक, रोज गोल्ड मेश और ब्लैक मेश में आती है।

error: Content is protected !!