corona infection, john abraham corona positive, john abraham,corona infection in bollywood, वॉलीवुड में कोरोना संक्रमण, कोरोना संक्रमण, जॉन अब्राहम कोरोना पॉजिटिव, जॉन अब्राहम,corona infection, john abraham corona positive, john abraham,corona infection in bollywood, वॉलीवुड में कोरोना संक्रमण, कोरोना संक्रमण, जॉन अब्राहम कोरोना पॉजिटिव, जॉन अब्राहम,

मुंबईः देश में कोरोना संक्रमण का संकट एक बार फिर गहराने के बीच वॉलीवुड पर भी इसका खतरा बढ़ता जा रहा है। करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर के बाद आब फिल्म स्टार जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जॉन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले वह एक व्यक्ति के संपर्क में आये, जिसके बारे में उन्हें बाद में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव था। अब प्रिया और वह भी  संक्रमित हो गए हैं। हम दोनों घर पर ही क्वारंटीन हैं।

अर्जुन कपूर उनकी बहन रिया कपूर और अंशुला तथा बहनोई करण बूलानी घर पर ही क्वारंटीन हैं। अर्जुन और अंशुला को दोबारा कोरोना हुआ है। बीते साल (2020) भी दोनों को कोविड संक्रमण हो गया था। अर्जुन मलाइका अरोड़ा के घर क्रिसमस पार्टी में गए थे। इस पार्टी में करीना कपूर और अमृता अरोड़ा भी मौजूद थीं। अमृता को पहले भी कोरोना हो चुका है और हाल ही में उनकी रिपोर्ट फिर निगेटिव आई थी जिसके बाद वह पार्टी में पहुंची थीं।

पिछले मंगलवार को ही अभिनेता रणवीर शौरी का बेटा हारून भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया। रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था, “मैं और मेरा बेटा हारून हॉलिडे मनाने गोवा गए थे और मुंबई की फ्लाइट वापस पकड़ने से पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हम दोनों में कोई लक्षण नहीं हैं और तुरंत खुद को आगे की जांच होने तक क्वॉरेंटीन कर लिया है। यह वेव रियल है।”

error: Content is protected !!