नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी है। राहत देने वाली इस सौगात का नाम है ConfirmTicket Mobile App जिसके जरिये यात्री अब कन्फर्म टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। यह भारतीय रेलवे के लिए आधिकारिक आईआरसीटीसी (IRCTC) पार्टनर ट्रेन एप है जो यूजर्स को ट्रेन टिकट बुक करने, सीट की उपलब्धता की जांच करने, ट्रेन शेड्यूल की जांच करने और उन्हें ऑफ़लाइन एक्सेस करने की सुविधा देता है। यूजर्स इस एप का उपयोग करके किसी भी समय ई-टिकट के लिए टीडीआर फाइल कर सकते हैं या टिकट रद्द कर सकते हैं।
ConfirmTicket Mobile App तत्काल कोटा के तहत उपलब्ध सीटों के बारे में जानकारी देता है। इसमें यात्रियों को अपने पसंदीदा रूट के तहत अलग-अलग ट्रेनों के नाम फीड नहीं करने पड़ते। इसके बजाय यह एप यूजर्स को उस विशेष मार्ग पर चलने वाली विभिन्न ट्रेनों में उपलब्ध तत्काल सीटों के सभी डिटेल के बारे में जानकारी देता है। उदाहरण के लिए X, Y, Z ट्रेनें मार्ग A पर चलती हैं। उस स्थिति में यात्रियों को X, Y, Z ट्रेनों के लिए अलग से तत्काल टिकट की तलाश नहीं करनी होगी। एप का उपयोग करके वे रूट A में चलने वाली सभी ट्रेनों के लिए सभी तत्काल सीटों की स्थिति देख सकते हैं।
यहां से करें डाउनलोड
ConfirmTicket Mobile App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप में टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है जो आपकी सभी जरूरतों का ख्याल रखती है। यूजर्स अपनी बुकिंग की पुष्टि करने से पहले अपने यात्रा डिटेल को सेव कर सकते हैं। तत्काल बुकिंग मानदंडों के अनुसार, टिकट बुकिंग का समय सुबह 10 बजे से शुरू होता है जिसके बाद यात्री अपनी ऑनलाइन बुकिंग और ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। यात्रियों को हालांकि यह ध्यान रखना चाहिए कि इस एप के माध्यम से बुक किए गए उनके तत्काल टिकट कन्फर्म भी हो सकते हैं या वेटिंग भी मिल सकता है।