BareillyLive. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बीती 4 मई से 18 मई तक आयुष्मान कार्ड का पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत रविवार 8 मई को बरेली में 48 शिविरों का आयोजन किया गया।
आज नगरीय क्षेत्र में संजय नगर स्थित पाल बरात घर पर गोकुल अनुसंधान एवं विकास ट्रस्ट के सहयोग से आयुष्मान कैंप का आयोजन किया गया। इसमें अंतोदय राशन कार्ड धारकों के 28 आयुष्मान कार्ड निर्गत किए गए। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0एन0 गिरी, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनुराग अग्रवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।