BareillyLive. बरेली। रजनीगंधा पान मसाला ने बुधवार को बरेली में अपने वितरकों को पुरस्कार वितरित किये। इसमें दो वितरकों ने मोटरसाइकिल जीती और कई को टीवी और मोबाइल मिले। पुरस्कार कम्पनी द्वारा दी गयी स्कीम के तहत एम.आर. मार्केटिंग पर वितरित किये गये।
कम्पनी के अधिकारी अभय कुमार सक्सेना और नदीम अहमद ने बताया कि रजनीगंधा के प्रत्येक केस में एक स्क्रैच कूपन दिया जाता है। इसमें पुरस्कार छिपा होता है। जो ईनाम जिस कूपन में होता हो उसके स्वामी वितरक को वह प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर महावीर सरन, अमित सेठी, मोहित टण्डन और सचिन कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।