BareillyLive : मकर संक्रांति के अवसर पर सर्वोदय समाज संस्था द्वारा कवि गोष्ठी एवं खिचड़ी भोज का आयोजन स्थानीय जनकपुरी स्थित रामजानकी मंदिर में किया गया। गांधी मोहन सक्सेना एवं रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ के संयुक्त संयोजन में हुए इस आयोजन के प्रथम सत्र में काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता हिमांशु श्रोत्रिय ‘निष्पक्ष’ ने की तो मुख्य अतिथि राम कृष्ण शर्मा रहे।
इस अवसर पर उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि,
लाचारों की सेवा जो भी करते हैं, खुद भगवान कष्ट उनके भी हरते हैं ।
फिर विपत्तियों से वे कभी न डरते हैं, सुख-वैभव भी उनकी झोली भरते हैं।।
कवि जगदीश ‘निमिष’ ने अपनी रचना इस प्रकार प्रस्तुत की,
मकर राशि में आता सूरज खिचड़ी का त्यौहार।
सामूहिक सहभोज की महिमा इस दिन अपरंपार ।।
मकर संक्रांति के महत्त्व का प्रतिपादन करते हुए रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’, राम कुमार भारद्वाज अफरोज, राज शुक्ल गज़लराज, बृजेंद्र तिवारी’अकिंचन’, उपमेंद्र सक्सेना, जगदीश निमिष, रजत कुमार, रामा शंकर उपाध्याय एवं रीतेश साहनी ने सरस कविताओं से वातावरण सुरभित कर दिया। काव्य गोष्ठी का संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया।
इसके उपरांत द्वितीय सत्र में राम जानकी मंदिर परिसर में भगवान का भोग लगाने के पश्चात संस्था द्वारा खिचड़ी भोज कराया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया। अंत में सभी के प्रति आभार अशोक कुमार सक्सेना व नरेश कुमार सक्सेना ने प्रकट किया।