बरेली @BareillyLive. बरेली की फोकस पैथलैब में इन दिनों मेगा हेल्थ चैकअप कैम्प चल रहा है। इस कैम्प में स्वास्थ्य जांचें बहुत कम शुल्क में की जा रही हैं। मेडिकल टैस्ट की फीस में 66 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। फोकस पैथ लैब के निदेशक डॉ. मोहित अग्रवाल ने बताया कि फोकस लैब में विश्वस्तरीय मशीनों से जांचें की जाती हैं।
डॉ. मोहित ने बताया कि यह मेगा हैल्थ चेकअप कैम्प 30 अप्रैल 2023 तक के लिए है। यह इसमें थायराइड प्रोफाइल की जांच केवल 99 रुपये में और यूरिक एसिड की जांच केवल 20 रुपये में की जाती है। इसी तरह विटामिन डी की कमी से आज अधिकांश लोग जूझ रहे हैं। यह एक महंगी जांच है, इसलिए आमतौर पर लोग इसे नहीं कराते। सामान्य 1200 रुपये में होने वाली यह जांच केवल 699 रुपये में हम कर रहे हैं। इसके अलावा भी हमने जरूरत के हिसाब से जांचों के पैकेज बनाये हैं। जो केवल 999 रुपये से शुरू होते हैं। इसके अलावा अन्य पैकेज 1299 रुपये, 2199 और 2399 रुपये के हैं। यह सभी ऑफर प्राइज केवल इस कैम्प के लिए हैं।
डॉ. मोहित अग्रवाल ने बताया कि आप कोई भी जांच कराते हैं तो आपको लैब तक आने की जरूरत नहीं है। आप बस फोन या व्हाट्सएप मैसेज कीजिए हमारी टीम आपके घर जाकर सैम्पल ले लेगी। साथ ही रिपोर्ट तैयार होने पर उसकी कॉपी अगले दिन पहुंचा दी जाएगी। इतना ही नहीं रिपोर्ट तैयार होते ही तुरन्त आपके फोन पर मैसेज और व्हाट्सएप के जरिये रिपोर्ट भेज दी जाती है।
डॉ. मोहित अग्रवाल ने बताया कि यह ऑफर केवल बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर और फर्रुखाबाद के निवासियों के लिए है।