sharbat distributed in Gulabnagar on Ganga Dussehra

बरेली @BareillyLive. गंगा दशहरा पर्व एवं ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगल के अवसर पर गुलाबनगर की बमभोलानाथ गली में शरबत का वितरण किया गया। इस दौरान तेज धूप से बेहाल सैकड़ों राहगीरों ने अपना गला तर किया।

शरबत वितरण का आयोजन फरीदाबाद में रह रहे डीके सक्सेना एवं दीप्ती सक्सेना की ओर से किया गया। कार्यक्रम में आदर्श पेण्ट परिवार ने भी सहयोग किया। दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे पं. चुन्नू महाराज ने मंदिर में भोग लगाकर सर्वप्रथम कन्याओं को शरबत पिलाया। साथ ही राहगीर और गली मुहल्ले के श्रद्धालु शरबत का प्रसाद पाने को उमड़ पड़े। यह सिलसिला अपरान्ह चार बजे तक चलता रहा।

शरबत वितरण में श्री नवदुर्गा जागरण मंडल के संस्थापक पंकज सक्सेना, उमंग, दक्ष, लक्ष्य, चित्रांश, नक्ष, रागिनी, मीरा, रोशी, सीमा, हिमानी, भूमिका, वात्सल्या, अनिका, नीटू आदि ने भी हाथ बंटाया।

error: Content is protected !!