#बरेली, @BareillyLive, रोटरी क्लब इज्जतनगर, आईएमए बरेली, डॉक्टर विनोद पागरानी, बरेली कैन्सर चेरिटेबिल ट्रस्ट,

बरेली @BareillyLive. रोटरी क्लब इज्जतनगर की नयी टीम ने शनिवार को एक समारोह में कार्यभार ग्रहण किया। इसमें निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन राजीव श्रीवास्तव ने कॉलर पहनाकर नये अध्यक्ष अर्जुन अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही रोटेरियन दिशा नरेश ने सेक्रेटरी का पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम का आयोजन बरेली कैन्सर चेरिटेबिल ट्रस्ट अस्पताल में किया गया था।

कार्यक्रम के आरंभ में रोटेरियन दिनेश चंद्र शुक्ला ने नये पदाधिकारियों को रोटरी पिन प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉक्टर विनोद पागरानी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मदीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विनोद कुमार मिश्रा ने रोटरी क्लब इज्जतनगर द्वारा किए जाने वाले कार्यकलापों पर प्रकाश डाला एवं भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी सामने रखी।

बरेली कैन्सर चैरिटेबिल ट्रस्ट को दिया ₹5000 का चेक

मीटिंग के पश्चात एक मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया। इस कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने किया। कार्यक्रम के दौरान रोटेरियन दिनेश चंद्र शुक्ला द्वारा बरेली कैन्सर चैरिटेबिल ट्रस्ट को ₹5000 का चेक दिया गया।

कार्यक्रम में विष्णु रोटरी इंटरेक्ट क्लब के कोऑर्डिनेटर प्रवीन कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ और बरेली कैंसर चैरिटी ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!