BareillyLive : रोटरी क्लब ऑफ़ बरेली श्री द्वारा आज रोटरी श्री हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन बहुत ही धूमधाम के साथ किया गया जिसमें क्लब की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और तीज से संबंधित बहुत सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया और नृत्य का आनंद लिया। महोत्सव में सलोनी अग्रवाल को रोटरी श्री तीज क्वीन चुना गया। कार्यक्रम में अंजलि शर्मा, प्रियंका अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, सोनी सेहता, दीप्ति अग्रवाल, भावना अग्रवाल, साक्षी आयलानी, कशिश टिकयानी, मीनू ग्रोवर आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!