बरेली कॉलेज, @BareillyLive, #bareillyCollege, #Bareilly,

बरेली @BareillyLive. बरेली कॉलेज में स्नातक तृतीय और पंचम सेमेस्टर में प्रवेश शुरू हो गए हैं। कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लगभग पूरे हो चुके हैं और परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हो रहे हैं। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने प्रवेश के लिए विभागों के संयोजक नियुक्त कर दिए हैं। इसके अलावा जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हो गए हैं, उनकी कक्षाएं भी सोमवार से शुरू हो गई हैं।

प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने स्नातक गणित तृतीय और पंचम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए डॉ. रितु अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है। इनके प्रवेश भौतिक विज्ञान विभाग में होंगे। रसायन विज्ञान समूह में प्रवेश के लिए संयोजक प्रो. दिव्या सिंह, तृतीय सेमेस्टर प्राणी विज्ञान की संयोजक प्रो. रेनू चौधरी और पंचम सेमेस्टर की प्रो. संगीता सिंह को बनाया है। इनके प्रवेश प्राणी विज्ञान विभाग में होंगे।

एमए सैन्य अध्ययन और हिंदी की मेरिट जारी

बरेली कॉलेज ने मंगलवार को एमए हिंदी और सैन्य अध्ययन प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए मेरिट जारी कर दी है। मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि एमए सैन्य अध्ययन का ओपन मेरिट इंडेक्स 75.20 से 66.35 और एमए हिंदी का ओपन मेरिट इंडेक्स 71.53 से 58.25 रहा है। मेरिट में शामिल छात्रों को 20 सितंबर तक शाम 5 बजे तक संबंधित विभाग में प्रवेश लेना होगा। इसके बाद कॉलेज के पोर्टल पर ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा।

एमएससी प्राणी विज्ञान की रिक्त सीटों पर कल काउंसिलिंग

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में एमएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए रिक्त सीटों पर 21 सितंबर को सुबह 11 बजे विभाग में काउंसिलिंग होगी। अभी तीन सामान्य और ईडब्ल्यूएस की दो सीटें रिक्त हैं। विभागाध्यक्ष ने बताया कि काउंसिलिंग संबंधी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

error: Content is protected !!