BareillyLive : जेपीएम कॉलेज के बीएससी कृषि विज्ञान ऑनर्स प्रथम वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा और सभी विद्यार्थीयों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा मे महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। संस्थान के निदेशक डॉ मनोज कांडपाल के अनुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा गंगवार ने 81.5 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, सोमेश गंगवार 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और रीना गंगवार ने 80.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ कांडपाल ने यह भी बताया की परीक्षा की तैयारी हेतु सात साल विद्यार्थियों का ग्रुप बनाकर विद्यार्थियों को फील्ड वर्क हेतु प्रोत्साहित भी किया गया एवं रोजाना क्लास में डेमोंसट्रेशन के लिए भेजे जाने से उनके उत्साहवर्धन के साथ साथ अपने विषय में मजबूत पकड़ बनी। साथ ही साथ विद्यार्थियों को चार चार अच्छे लेखकों की किताब के समायोजन से नोट्स बनाना विभागीय शिक्षकों द्वारा सिखाया गया जो अच्छे अंक लाने के लिए कारगर सिद्ध हुआ और छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए।

प्रबंधन द्वारा जिसका श्रेय सभी विद्यार्थियों विभाग के शिक्षकों और अभिभावकों के सामूहिक सहयोग को दिया और साथ साथ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रेषित की गई सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वार्षिक समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उपरोक्त स्वर्णिम उपलब्धि के लिए संस्थान के चेयरमैन श्री योगेश पटेल, एमडी आर्कि वैभव पटेल, निर्देशक डॉ मनोज कांडपाल, विभाग इंचार्ज सुनील कुमार, चीफ प्रॉक्टर अंकुर टंडन, डीएसडब्ल्यू अमरीश गंगवार, प्रवक्ता अजय कुमार, मि सोमपाल आदि ने बधाई देते हुए विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं।

error: Content is protected !!