Mahant of Manauna Dham,मनौना धाम, मकान कब्जाने की कोशिश,

बरेली @bareillyLive. बरेली के आंवला के मनौना धाम के महन्त ओमेन्द्र चौहान का हाथापाई और ठेले फेंकते वीडियो वायरल होने के बाद अब उन पर एक मकान को जबरन कब्जाने की कोशिश का आरोप लगा है। यह आरोप मनौना के ही एक व्यक्ति ने महन्त पर लगाया है। आरोप है कि विरोध पर उनके साथ महंत और उनके साथियों ने मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहे साथ ही धमकी भी दी। मामले की शिकायत आंवला पुलिस और एक्स पर की गई है।

Mahant of Manauna Dham,मनौना धाम, मकान कब्जाने की कोशिश,

आंवला थाना क्षेत्र के ग्राम मनौना निवासी राजू ने बताया कि उनका एक मकान मनौना में है। बराबर में ही महंत ओमेंद्र उर्फ विक्की चौहान समेत पांच लोगों का भी मकान है। बुधवार को वह घर पर बैठे थे। आरोपी दबंगई के बल पर मकान का छज्जा व नाली निकाल रहा था। यह देखकर जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। एक आरोपी बंदूक निकाल लाया और धमकी दी या तो मकान बेच दे नहीं तो यहां से चला जा। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। राजू के मुताबिक कुछ लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

ट्वीटर पर भी शिकायत
आरोपी भविष्य में जान लेने की धमकी देते हुए चले गए। इससे पहले 16 अक्टूबर को वह घर पर नहीं थे। इस दौरान आरोपियों ने उनकी दीवार गिरा दी। राजू ने आरोपियों से खतरा जताते हुए थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एक्स (ट्वीटर) पर भी ट्वीट कर शिकायत की गई है। आंवला इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। दरोगा को जांच करने के लिए भेजा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

By vandna

error: Content is protected !!