#MotiMahalrestaurant opened in #PhoenixUnitedMall @BareillyLive

बरेली @BareillyLive. बरेली स्थित फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में चर्चित मोती महल रेस्टोरेंट की शाखा का उद्घाटन हुआ। मोती महल मॉल के द्वितीय तल पर स्थित है और मल्टीकुजीन रेस्तरां हैं। ये बरेली में खुलने वाला पहला मोती महल रेस्तरां है।

फीनिक्स मॉल के सीनियर सेंटर डायरेक्टर (नॉर्थ) श्री संजीव सरीन में कहा कि हम मोती महल रेस्तरां की टीम को बधाई देते हैं और उनकी सफलता की कामना करते हैं। फीनिक्स यूनाइटेड मॉल हमेशा बरेली वासियों के लिए उत्कृष्ट ब्रांड्स लाने के लिए प्रयास रत रहा है। मोती महल भी इसी प्रयास का एक हिस्सा है।

error: Content is protected !!