#Swiggy ,#Zomato, #OnlineFoodDelivery ,#Zomato,#ZomatoDeliveryGuy, #BreakingNews, #platformfees,#Swiggy ,#Zomato, #OnlineFoodDelivery ,#Zomato,#ZomatoDeliveryGuy, #BreakingNews, #platformfees,

जोमैटो-स्विगी इन दोनों फूड डिलीवरी कंपनियों से खाना मंगाना महंगा हुआ है। स्विगी और जौमेटो ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस में बढ़त कर अपने ग्राहकों को जबरदस्त झटका दिया है। इन दोनों कंपनियों ने प्लेटफॉर्म फीस 20% बढ़ाई है। ऐसे में अब कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर 6 रुपए प्लेटफॉर्म फीस देनी होगी।

स्विगी और ज़ोमैटो ने दिल्ली और बैंगलोर जैसे प्रमुख बाज़ारों में अपनी प्लेटफ़ॉर्म फीस बढ़ाकर ₹6 कर दी है। यह पहले के ₹5 शुल्क से 20% की बढ़ोतरी है।गौरतलब है कि पिछले साल ही इन दोनों फूड डिलीवरी कंपनियों ने प्लेटफॉर्म फीस लागू करना शुरु किया था, जो पहले 2 रूपये प्रति ऑर्डर हुआ करती थी।

प्लेटफॉर्म फीस क्यों लागू की ?
जौमेटो और स्विगी दोनों फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने अपने कंपनी के ओवरऑल रेवेन्यू और प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म फीस को लागू करना शुरु किया था। जनवरी के महीने में स्विगी ने अपने कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए 10 रूपये प्लेटफॉर्म फीस रखी थी, जो इस समय बाकी यूजर्स से वसूले जाने वाले 3 रूपये की शुल्क से कई गुना ज्यादा थी। हालांकि किसा भी यूजर्स से 10 रूपये प्लेटफॉर्म चार्ज नहीं वसूला गया था। उन्हें केवल ज्यादा प्लेटफॉर्म फीस दिखाई गई थी, फाइनल पेमेंट के समय उनसे केवल 5 रूपये ही वसूले जा रहे थे।

इन दोनों कंपनियों ने प्लेटफॉर्म फीस 20% बढ़ाई है। ऐसे में अब कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर 6 रुपए प्लेटफॉर्म फीस देनी होगी।

·

By vandna

error: Content is protected !!