राहुल गांधी के “हिन्दू हिंसक होते है” वाले बयान पर पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा अगर हिंदू हिंसक होता तो अपने ही देश में एक हिंदू बेटी को सुरक्षा घेरे में जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती । जो लोग हिंदू को हिंसक बता रहे उनकी साजिश को समझना चाहिए ।
दो साल बाद सार्वजनिक मंच पर बोलीं नूपुर शर्मा, राहुल गांधी का नाम लिए बिना नूपुर शर्मा ने कहा कि जब ऊंचे पदों पर बैठे लोग ये कहते हैं कि हिंदू हिंसक हैं या जब कुछ अन्य लोग कहते हैं कि सनातनियों का सफाया कर दो, तो उस साजिश को समझना चाहिए. नूपुर शर्मा ने कहा कि अगर हिंदू हिंसक होता तो अपने ही देश में एक हिंदू बेटी को इतने सुरक्षा घेरे में जिदंगी नहीं गुजारनी पड़ती । “हिंसक हिंदू नहीं बल्कि हिंसक वो हैं जो हिंदुओं के नरसंहार की बात करते हैं।”
नूपुर शर्मा ने कहा “वो कुछ भी कहें, तो वाह-वाह और अगर मैं कुछ कहूं तो सिर तन से जुदा”