#बरेली, जयनारायण, लोकतंत्र की विजय, #मतदान, #BareillyLive, #BareillyNews,

BareillyNews: जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज वहां की छात्र संसद का चुनाव एकदम नये तरीके से किया गया। यहां विद्यालय के छात्रों ने कतार में लगकर मतदान में भाग लिया और अपने प्रत्याशी को वोट डाला। #BareillyLive

इस तरह लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत छात्र संसद के चुनाव निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न हो गए। यह चुनाव प्रधानाचार्य एवं मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रवि शरण चौहान, छात्र संसद अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, एवं उपाध्यक्ष संजय बिसरिया के निर्देशन में हुए। जिसमें 95 फीसदी मतदाताओं ने निर्भीक होकर भाग लिया।

#बरेली, जयनारायण, लोकतंत्र की विजय, #मतदान, #BareillyLive, #BareillyNews,

विद्यालय के जयनारायण स्काउट दल ने हेल्प डेस्क के माध्यम से अनुशासन एवं अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग किया। चुनाव में डॉ. गिरराज सिंह, डॉ कैलाश चन्द्र पाठक, इन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री, शरद जी, योगेंद्र जी और अमित शर्मा आदि ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया।

#बरेली, जयनारायण, लोकतंत्र की विजय, #मतदान, #BareillyLive, #BareillyNews,

चुनाव में पर्यवेक्षक के रुप में विद्या भारती के मंत्री डॉ अनिल गर्ग को भी आमंत्रित किया गया। छात्र संसद अध्यक्ष संजय बिसारिया के अनुसार मतदान लगभग चार घण्टे चला। मतगणना कल होगी और परिणाम भी घोषित किया जाएगा।

By vandna

error: Content is protected !!