यह ख़बर सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे !मामला है पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले का, यहां एक परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी तो महिला पिछले एक साल से अपने पति पे दबाव बना रही कि बेटी की बेहतर शिक्षा व घर की स्थिति सुदृढ़ करने के लिए अपना किडनी बेच दे।
इस दबाव के बाद महिला ने किडनी के एक खरीदार से 10 लाख रुपये में अनुबंध किया, और अपने पति को इस सर्जरी के लिए तैयार किया.. पति ने अपनी पत्नी पर विश्वास करते हुए किडनी बेचने की प्रक्रिया को स्वीकार कर लिया।
पिछले महीने पति की सर्जरी हुई और वह नकद 10 लाख रुपये ले कर घर आया। पत्नी आराम करने की सलाह दे कर घर से बाहर न निकलने को कहा। फिर एक दिन अचानक महिला 10 लाख और कुछ अन्य नकद ले कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
महिला का यह प्रेमी कथित तौर पर फेसबुक पर उससे मिला था और पिछले एक साल से इन दोनों के बीच प्रेम संबंध था।जिसके बाद पति ने पुलिस कंप्लेंट की,अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।