May 15, 2024

The Voice of Bareilly

सनातनी मेले में कल शेखर ने रिझाया भोलेनाथ को, आज साधो बैंड साधेंगे श्री रामजी को

Bareillylive : सनातन संस्कृति चेतना ट्रस्ट के तत्त्वावधान में भारतीय नवसंवत्सर (नववर्ष) के स्वागत में त्रि-दिवसीय विशाल एवं भव्य सांस्कृतिक मेला का शुभारंभ कल 06 अप्रैल से बरेली क्लब मैदान में हुआ। इस मेले का मुख्य उद्देश्य सनातन की भावी पीढ़ी को सनातन संस्कृति की वैज्ञानिक विशेषताओं से परिचित कराकर उन्हें दिशा-बोध कराना है। इसके अतिरिक्त इस मेले में खान-पान, खरीदारी और मनोरंजन हेतु विभिन्न झूलों की बेहतर व्यवस्था की गई है। शिव जी समर्पित लेजर शो शिव तांडव आज मेले का मुख्य आकर्षण रहा।

मेले में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शानदार व मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये। मेले में इन कार्यक्रमों के साथ बच्चों के लिए रामायण व महाभारत से संबन्धित देश और धर्म हेतु महान बलिदान देने वाले वीर क्रान्तिकारी व अन्य महापुरुषों के जीवन के ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी, शंखनाद प्रतियोगिता, भारतीय सांस्कृतिक परिधान प्रतियोगिता, सस्वर संस्कृत श्लोक वाचन जैसी अनेक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। साँस्कृतिक नृत्यम मे प्रथम आराध्या अग्रवाल तथा दो बच्चियों सौंदर्य श्रीवास्तव व अद्वैविका सक्सेना को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ एवं शंखनाद प्रतियोगिता में शौर्य पांडेय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। शेखर जैसवाल ग्रुप का प्रदर्शन भी शानदार रहा।

मेले की छटा देखते ही बनतीं है मुख्य द्वार से अंदर आते ही दाहिनी ओर राजन म्यूजिकल तथा बायीं ओर गीता प्रेस का स्टाल सबको आकर्षित कर रहा है थोड़ा आगे बढ़ने पर उत्तम मंदिर का स्वरूप भी सुशोभित है। जिसमें कल के हवन पूजन का दायित्व सेंथल से आये पंडित श्रवण कुमार शास्त्री, मिलक के संतोष शंखधार, विश्वपाल उपाध्याय, राजीव उपाध्याय ने संपन्न किया।

इसके अलावा और भी कई अलग तरह के स्टॉल जैसे पश्चिम बंगाल हाथकरघा साड़ी, राजस्थान खादी औद्योगिक इकाई, बैंमबु स्माइल, मथुरा के बंगाल हैंडीक्राफ्ट, उत्तराखंड से हिली फ़ूड, अखिल भारतीय पुजारी महासंघ, अखण्ड भारत गौरव ट्रस्ट, राष्ट्र जागरण युवा संगठन आदि लगाए गये हैं। कल के मुख्य अतिथि सांसद संतोष ने मेले का कलावा तोड़ कर परंपरागत पद्धति से उद्घाटन किया, विशिष्ट अतिथि के रूप मे जूना अखाड़े के स्वामी यतींद्रनंद रहे। रात करीब 11 बजे तक मेला चला।

मेले में बच्चों के लिए भारतीय महाकाव्य रामायण एवं महाभारत से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रतिदिन आयोजित की जाएगी। आज सात अप्रैल को देशभक्ति गीत एवं आठ अप्रैल को साँस्कृतिक परिधान मेले के मुख्य आकर्षण होंगे। मेले में लोटस ग्रुप द्वारा मेडिकल बस की व्यवस्था की गई है जिसमें मेले में आए अतिथियों द्वारा निशुल्क जांच एवं उपचार कराया गया।

इस सम्वत्सर स्वागत महोत्सव मेले में शिव कैटरर्स द्वारा फूड कोर्ट का आरंभ भगवान शिव का विधिवत पूजन शांति मंदिर वलसाड गुजरात में अध्यनरत पण्डित प्रखर पाठक द्वारा करवा कर आरम्भ किया गया।

अध्यक्ष डॉ पवन अग्रवाल, सचिव मनोज दीक्षित, मेला डायरेक्टर रोहित जिंदल, आशु अग्रवाल, राजन जैन, मुकेश जैन, अनुपम खंडेलवाल, भावेश अग्रवाल, अमित भारद्वाज, आलोक अग्रवाल, मनीष जैन, डॉ रविंद्र भास्कर, डॉ रूचिन अग्रवाल, माधव अग्रवाल, मुकेश बंसल, प्रवेश उपाध्याय, रोहित गुप्ता, दिनेश खंडेलवाल, उमेश नेमानी, पवनदीप सिंह, राहुल गुप्ता, सुबोध गुप्ता, रविंद्र अग्रवाल, डॉ डीके सक्सेना, आशीष तायल सहित सभी ट्रस्टी सनातन नववर्ष मेले में मौजूद रहे।