ऑपरेशन सिंदूर , शौर्य गाथा के बीच साइंस पर क्या बोले PM, अंतरिक्ष अन्वेषण पर वैश्विक सम्मेलन, #OperationSindoor,

अंतरिक्ष अन्वेषण पर वैश्विक सम्मेलन: यहां पूरा देश ऑपरेशन सिन्दूर के बने भारतीय सेना की प्रशंसा करने की तकनीक में पीएम मोदी अचानक से लाइव हो गए थे। असल में हुआ ये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष अन्वेषण पर वैश्विक सम्मेलन में अपनी बात रखी है। अपने एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अंतरिक्ष सिर्फ एक मंजिल नहीं है बल्कि यह जिज्ञासा, साहस और सामूहिक प्रगति की घोषणा है। भारत की अंतरिक्ष यात्रा समान भावना को दर्शाती है। 1963 में एक छोटे रॉकेट के लॉन्च से लेकर मून के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरने वाला पहला देश बनने तक हमारी यात्रा जारी है।

ANI_HindiNews on X: “#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल अंतरिक्ष अन्वेषण पर वैश्विक सम्मेलन के लिए रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। पीएम मोदी ने कहा, “अंतरिक्ष सिर्फ़ एक गंतव्य नहीं है। यह जिज्ञासा, साहस और सामूहिक प्रगति की घोषणा है। भारतीय अंतरिक्ष यात्रा इसी भावना को दर्शाती https://t.co/ovbKAqONy9” / X

असल में अपने वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत के डिजाइन सिर्फ पेलोड नहीं ले जाते बल्कि 1.4 अरब भारतीयों के सपने को भी साथ ले जाते हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत की वैज्ञानिक प्रगति में देश के युवाओं और प्रतिभाओं का अहम योगदान है। उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष और संग्रहालयों के भविष्य की नई खोजों के बारे में भी राय ली।

पी#WATCH | Prime Minister Narendra Modi’s video message, recorded yesterday for the Global Conference on Space Exploration, is being aired.

PM Modi says, “Space is not just a destination. It is a declaration of curiosity, courage and collective progress. Indian space journey… pic.twitter.com/DGyRC39GSV

— ANI (@ANI) May 7, 2025

By vandna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!