बरेली। बरेली नगर निगम के वार्ड 51 से भाजपा पार्षद महेश राजपूत की पत्नी रानी राजपूत का शव मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलता हुआ मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पार्षद महेश राजपूत थाना इज्जतनगर अंतर्गत नगरिया परीक्षित में रहते हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी रानी 6 माह की गर्भवती थीं। परिवारीजनों का कहना है कि बीमारी के चलते रानी राजपूत लंबे समय से डिप्रेशन में थीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही तमाम भाजपा नेता भी महेश राजपूत के घर पहुंचना शुरू हो गए।