बरेली। महेशपुरा फाटक स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी प्रेमदास की गुरुवार को छत के मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वह सुबह चाय बना रहे थे। लोगों को घटना की जानकारी तब हुई जब वे मंदिर में दर्शन के लिए लोग पहुंचे, पुजारी को आवाज दी और वह नहीं आये। भक्त लोग कमरे पर पहुंचे तो छत गिरी पड़ी थी और बाबा उसके मलबे में दबे हुए थे।
रामगंगा स्थित गंगा मंदिर के पुजारी मौनी बाबा ने बताया कि पुजारी प्रेमदास (उम्र करीब 90 साल) लगभग 25 साल से मंदिर में पूजा पाठ का काम कर रहे थे। गुरुवार सुबह वह चाय बनाने के लिए निकले। पास के रहने वाले एक युवक से साथ चाय पीने की बात कही। इस पर युवक ने काम होने की बात कहकर थोड़ी देर में वापस आने की बात कही। उनके मुताबिक, इसी के बाद प्रेमदास चाय बना रहे थे। तभी मंदिर की छत उन पर गिर गई। मलबे के नीचे दबने से उनकी मौत हो गई।
श्रद्धालुओं के मंदिर में पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। आवाज देने पर भी पुजारी प्रेमदास नहीं आये तो लोगों ने उनके कमरे में जाकर देखा। वहां छत ढह चुकी थी। मलबा हटाने पर पुजारी का शव दिखा। पास ही चाय का भगोना पड़ा था। छत संभवतः तब गिरी जब पानी उबल रहा था क्योंकि प्रेमदास का सिर और चेहरा हल्का झुलसा हुआ था।
इंस्पेक्टर सुभाष नगर नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि छत गिरने से पुजारी की मौत की बात सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…