बरेली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 साल की दलित बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में सोमवार को लोग सड़कों पर उतर पड़े। उन्होंने गांधी उद्यान पर विरोध प्रदर्शन/कैंडिल मार्च किया और शोकसभा की।

इंडियंस फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमए रहमान के निर्देश पर शोकसभा करने के बाद इस जघन्य कांड के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। संगठन के उत्तर प्रदेश चेयरमैन नदीम इकबाल ने इस घटना के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोषी ठहराते हुए उनकी सरकार को बर्खास्त करने और दिल्ली की कमान उपराज्यपाल को सौंपने की मांग की। साथ ही घटना की सीबीसीआईडी जांच कराने की मांग की गई। फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह चौधरी एडवोकेट ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब दलित ही सुरक्षित नहीं हैं तो अरविंद केजरीवाल के सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं है।

error: Content is protected !!