मुजफ्फरनगर। अभी तक अदालतें पत्नी को गुजारा भत्ता देने का आदेश पतियों को देती रही हैं पर यह मामला अलग है। इसमें यहां के परिवार न्यायालय (family Court) ने पत्नी को पति को हर माह एक हजार रुपये गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। दाने-दाने को मोहताज पति ने सात साल पहले इसके लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था।
खतौली के नागर कॉलोनी निवासी किशोरी लाल सोनकर का विवाह वर्ष 1990 में कानपुर निवासी मुन्नी देवी के साथ हुआ था। मुन्नी देवी रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) की कानपुर इकाई में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत थीं। 1999 में दोनों के बीच मनमुटाव होने पर किशोरी लाल खतौली लौट आए थे। कुछ महीने पहले पूर्व मुन्नी देवी भी सेवानिवृत्त हो गईं।
वर्ष 2013 में बेरोजगार किशोरी लाल ने परिवार न्यायालय दो में प्रार्थना पत्र देकर नौकरीपेशा पत्नी मुन्नी देवी से गुजारा भत्त् का भुगतान कराने की गुहार लगाई थी। सात साल तक चली सुनवाई के बाद मंगलवार को परिवार न्यायालय- दो कि न्यायाधीश तृप्ता चौधरी ने आदेश जारी किया की मुन्नी देवी हर महीने प्राप्त होने वाली 12000 रुपये पेंशन में से गुजारा भत्ता के रूप में 1000 रुपये प्रति माह का भुगतान पति किशोरी लाल को करें।
परिवार न्यायालय के फैसले के बाद किशोरी लाल का कहना है कि उन्होंने गुजारा भत्ता की मांग के लिए 2013 में न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। अब 1000 रुपये प्रति माह से उनका कुछ होने वाला नहीं है। वह अदालत से मांग करेंगे कि गुजारा भत्ता की धनराशि उन्हें 2013 से ही दिलाई जाए।
किशोरी लाल ने बताया कि पत्नी मुन्नी देवी ने कानपुर की अदालत में उनके विरुद्ध झूठा मुकदमा दायर किया था, जिसमें उसने उन पर दूध में जहर मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया गया था। सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था।
किशोरी लाल का कहना है कि उनकी पत्नी रोजगार पर थी और वह घर का काम संभालते थे। लेकिन, पत्नी से अलग होने के बाद उन्हें रोटी के भी लाले पड़ गए थे। कई-कई दिन भूखा रहना पड़ता था। परिवार न्यायालय में उन्होंने गुजारा भत्ता भुगतान की गुहार लगाई थी। सुनवाई लंबी चलने के कारण मजबूर होकर उन्हें चाय की दुकान खोल कर पेट पालना पड़ा।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…