May 15, 2024

The Voice of Bareilly

पूर्व मंत्री डॉ दिनेश जौहरी का निधन, बरेली में ली अंतिम सांस

दिनेश जौहरी

दिनेश जौहरी

बरेली। (Dr. Dinesh Johri passed away) बरेली में जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक के सफर में पार्टी के साथ रहने वाले डॉक्टर दिनेश जौहरी का शुक्रवार, 22 सितंबर 2023 को लगभग 80 वर्ष की आयु में बरेली में निधन हो गया। उनके पुत्र व पूर्व चेयरमैनन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) राहुल जौहरी के अनुसार शनिवार को बरेली में ही उनका अंतिम संस्कार होगा।  

डॉ दिनेश जौहरी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी रहे। नैनीताल रोड पर अलका होटल (कुतुबखाना) के पास उनका क्लीनिक पर मुस्लिम समाज के रोगियों की अधिक भीड़ रहती थी। डॉ दिनेश जौहरी राजनीति में आने से पूर्व बरेली में आईएमए एवं जेसीज क्लब के पदाधिकारी भी रहे। एक अखबार से भी उनका एजेंसी संबंधी कुछ व्यापारिक जुड़ाव रहा। आपातकाल के दौरान ही राजनीति में सक्रिय हुए।

दिनेश जौहरी ने वर्ष 1985 में भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष बनकर पार्टी को पहचान दिलाई। पार्टी के टिकट पर बरेली शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर उस समय के कांग्रेस के दिग्गज नेता राम सिंह खन्ना को पराजित कर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया। राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। समय के साथ भाजपा बरेली के पुरोधा की छवि बनी और बरेली शहर की राजनीति के सशक्त स्तंभ के रूप में उभरे।

1991 में कल्याण सिंह सरकार में  स्वास्थ्य मंत्री भी रहे। तीन बार विधायक रहे। किसी कारण उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया भी गया। इस पर उन्होंने “मेरी गलती क्या है?” पूछते-पूछते बाद में मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी को अपनाया पर कुछ समय बाद ही अपनी भूल समझ कर समाजवादी पार्टी को छोड़ दिया और भाजपा में वापस आ गए। उनका भाजपा के चाणक्य वीरेंद्र वर्मा से गहरा लगाव रहा। दिनेश जौहरी बरेली में कायस्थ समाज के संगठनों से जुड़ कर उनके कार्यक्रमों में भी सक्रिय रहे। 2022 के विधानसभा चुनाव में उनके पुत्र राहुल जौहरी ने भी बरेली सीट से भाजपा का टिकट मांगा था पर बाद में बीसलपुर रोड पर एक हाल में आयोजित कायस्थ समाज के एक कार्यक्रम में डॉक्टर दिनेश जौहरी ने अपने पुत्र की दावेदारी को वापस लिया था।