May 16, 2024

The Voice of Bareilly

मानव के परम कल्याण हेतु परमात्मा स्वयं संसार में होते हैं अवतरित : पारस लाडला

BareillyLive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रहे 63वे श्री राधा अष्टमी महोत्सव के अंतर्गत बरेली के प्रसिद्ध भजन गायक श्रद्धेय श्री पारस लाडला जी एवं वृंदावन धाम की सुश्री माधवी शर्मा जी ने अपनी मधुर वाणी से भजन संध्या में भक्ति रस की फुहार में भक्तजनों को सरोवर कर दिया, भक्ति रस की ऐसी धुन बजी की लोग मगन होकर नृत्य करने लगे और उनके भावपूर्ण भजन…. 1. जरा बंसी बजा मोहन हमें रास रचाने 2… एक मोर की करुण पुकार मेरे बांके बिहारी, 3… कैसे जियु मैं राधा रानी तेरे बिना, 4… सखी मैं तो काले रंग वारी, 5….मेरी राधा रानी सरकार, 6….मेरी विनय मान लीजिए, 7…. मेरी विनती यही है राधा रानी, 8….तेरी गलियों में आने जाने से, 9…. करुणामई कृपामाई , मेरी दयामाई श्री राधे, 10….पिला दे राधा नाम की मस्ती, 11….आंखों का इंतजार है सरकार आपका, 12….बरसाना जाना है लौट के घर नहीं आना, 13…. हम जिंदगी लूटने तेरे दर पर आए हैं ………. आदि भजनों पर भक्तजन झूम उठे। श्री हरि मंदिर प्रांगण राधामय हो गया।

अपने उद्दगार व्यक्त करतें हुए उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा एवं अधर्म के विनाश हेतु और मानव मात्र का परम कल्याण करने हेतु परमात्मा स्वयं संसार में अवतरित होते हैं। भगवान प्रेम के भूखे हैं इसलिए अपनी लीलाओं को पूर्ण करने के लिए निज भक्तों को अपनी दिव्य माधुरी लीलाओं का रस प्रदान करने के लिए, परमात्मा निज धाम का त्याग कर लीला अवतार धारण करते हैं ।

अंत में सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि कल 22 सितंबर शुक्रवार को परम श्रद्धेय श्री नंदू जी महाराज की विशाल भजन संध्या “एक शाम श्याम बाबा के नाम” की अवरिल धारा बहेगी। आज के कार्यक्रम में हरी मंदिर के अध्यक्ष सतीश खट्टर, सुशील अरोड़ा, संजय आनंद, गोविंद तनेजा, रंजन कुमार, जितिन दुआ एवं महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा, नेहा आनंद, नीलम साहनी, सीमा तनेजा, विमला सौंधी, अनीता बजाज आदि मौजूद रहे।