May 17, 2024

The Voice of Bareilly

विश्व कला दिवस पर बरेली के चार वरिष्ठ चित्रकारों को मिला लाइफटाईम एचीवमेंट अवॉर्ड

Bareillylive : उत्कर्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में कल *”विश्व कला दिवस” World Art Day* के अवसर पर कला के क्षेत्र में अपना सम्पूर्ण जीवन एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाले चार वरिष्ठ चित्रकारों एवं सेवानिवृत्त कला शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह विश्व कला दिवस विश्व के प्रख्यात चित्रकार, मोनालिसा पेंटिंग के रचनाकार *लियोनार्डो दा विंची* के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। आज सायं पांच बजे अकादमी के क्षेत्रीय कार्यालय मैगा सिटी अपार्टमेंट, संजय नगर पर मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त कला शिक्षक *डॉ महेन्द्र कुमार सक्सेना*, तिलक इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त कला शिक्षक *श्री राजेन्द्र प्रकाश शर्मा*, एस बी इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त कला शिक्षक *श्री रमेश गौतम, * वरिष्ठ महिला स्वतंत्र चित्रकार *श्रीमती सुमन वर्मा * को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर *लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड 2024* से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्कर्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व दर्ज़ा राज्यमंत्री कला भूषण डॉ राजेन्द्र सिंह पुंडीर जी ने की। कार्यक्रम का संचालन सम्मान समारोह के संयोजक युवा चित्रकार दिवाकर आर्य ने किया। साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय, चित्रकला विभागाध्यक्ष डॉ गीता अग्रवाल ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त कर विश्व कला दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ अनुराधा आर्य, गरिमा आर्य, परमानंद, उमेश कुमार, डॉ सारिका भारद्वाज, रागिनी मिश्रा, राजाराम, शिल्पा वर्मा इत्यादि अनेक चित्रकार एवं कला प्रेमी उपस्थित रहे एवं एक दूसरे को विश्व कला दिवस की शुभकामनाएं दी।