May 19, 2024

The Voice of Bareilly

लोकसभा चुनाव2024 : बरेली और आंवला सीट पर तमाम नेताओं ने परिवार के साथ किया मतदान

लोकसभा चुनाव2024 : बरेली और आंवला सीट पर नेताओं ने परिवार के साथ किया मतदान

बरेली @BareillyLive. लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 10 संसदीय क्षेत्रों में आज सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है। इस क्रम में बरेली और आंवला लोकसभा सीट पर भी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसमें मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंचकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर रहे हैं।


वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व बरेली से सांसद संतोष गंगवार, वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, मेयर डॉ उमेश गौतम और मीरगंज विधायक डीसी वर्मा ने अपने परिवार के साथ मतदान किया है।

इसके साथ ही इंडि गठबंधन से सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने अपनी पत्नी व पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।

वहीं आंवला संसदीय क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप ने अपने परिवार के साथ वोटिंग की, मंत्री धर्मपाल सिंह और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सैय्यद आबिद अली समेत अन्य नेताओं ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया है।

वहीं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल, बीआईयू की उप कुलाधिपति डॉ. लता अग्रवाल, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल और बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की प्रति उप कुलाधिपति डॉ. किरण अग्रवाल ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया।

बता दें कि लोकतंत्र के इस महापर्व के अवसर पर तमाम मतदाता घरों से निकलकर देश में नई सरकार बनाने के लिए वोट डाल रहे हैं। जिसके चलते पोलिंग बूथों पर सुबह से लोग लाइनों में लगे नजर आ रहे हैं।

वोट करने के बाद मलूकपुर के पार्षद नीरज।
वोट करने के बाद मलूकपुर के पार्षद नीरज।