May 16, 2024

The Voice of Bareilly

राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने परीक्षार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए किया जागरूक

Bareillylive : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली और के.डी. एम. इंटर कॉलेज बरेली के परीक्षार्थियों को यू पी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जागरूक किया। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी ने शिक्षा के क्षेत्र को गंभीरता से ले ने की सलाह देते हुए छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि आने वाली यू पी बोर्ड परीक्षा जिसमें 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दिनांक 22 फरवरी 2424 से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक होगी जिन छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा देनी है परीक्षा व्यक्तिगत हो या संस्थागत हो जिन्हें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा देनी है वे अपने-अपने स्कूलों के प्रधानाचार्य या कक्षा अध्यापिका से अपना परीक्षा प्रवेश पत्र जिसमें रोल नंबर अंकित हो अपनी जिम्मेदारी के साथ प्राप्त कर ले और अपना परीक्षा केंद्र स्कूल जहां परीक्षा देनी है पहले से संज्ञान में रखें जिससे परीक्षा देते समय असुविधा न हो छात्र-छात्राओं ने जिन विषयों पर परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड के फार्म पर आवेदन किया है उन विषयों पर ध्यान रखकर अध्ययन करें परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के समय से आधा घंटे पूर्व उपस्थित हो और परीक्षा की लेखनी सामग्री पेन, पेंसिल, रबर, स्केल के साथ-साथ प्रवेश पत्र जिम्मेदारी के साथ अपने साथ रखें जिससे परीक्षा में कोई अवरोध उत्पन्न ना हो सफल अध्ययन से परीक्षा दें नकल सामग्री पुस्तक, गाइड, गेस पेपर एवं अतिरिक्त लेख पत्र आदि ले जाने से बचे ऐसी कोई भी सामग्री अपने परीक्षा केंद्र पर ना ले जाएं जिसके कारण आपका शिक्षा का वर्ष व्यर्थ हो।

राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट की देने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए कहा छात्र-छात्राओं को परीक्षा देखते समय मन में किसी तरह की घबराहट ना रखें फ्री मस्तिक से प्रश्नों के आधार पर उत्तर अंकित करें जो प्रश्न नहीं आता हो उसमें अपना समय नष्ट न करके परीक्षा पत्र के अगले प्रश्न को अध्ययन के आधार पर उत्तर पुस्तिका में लिखे जिससे परीक्षा में उत्तीर्ण होने में आप लोगों को सहयोग प्राप्त हो क्योंकि हर विषय में 100 अंको में से परीक्षा के आधार पर अंक प्राप्त करने हैं हर विषय की परीक्षा दो भागों में यानि दो दिनों में 50- 50 अंकों में होगी हिंदी विषय की परीक्षा तीन भागों तीन दिन में 33-33-34 अंको में होगी छात्र-छात्राएं संज्ञान में रखते हुए परीक्षाएं दें आदि बताकर जागरूक किया और छात्र-छात्राओं को बिस्किट फ्रूटी आदि का वितरण किया। शिक्षा अभियान में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकिशोर, सदस्य जे आर गुप्ता रश्मि अग्रवाल, चित्र गंगवार, तरुण कपूर, एवं छात्र-छात्राएं और अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रही।