BareillyLive (अखिलेश सक्सेना) : जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम की टेंडर प्रक्रिया विवादों के घेरे में आ गई है, बदायूं की एक फर्म ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए कमिश्नर को एक पत्र सौंपा है। पत्र में मामले की जांच कराकर भोजन-पांडाल, लाइटिंग आदि की व्यवस्था पात्र एवं अनुभवी फर्म को ही सौंपने की मांग की गई है।
शिकायत के बाद शुरू हो चुकीं तैयारियां कार्यक्रम स्थल से समेट ली गई हैं। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2022-23 के तहत बरेली जिले में 1781 विवाह कराए जाने हैं, कार्यक्रम 19 फरवरी को बरेली कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होना था। इसके लिए खान-पान, पांडाल आदि की व्यवस्था के लिए टेंडर आमंत्रित कर निमंत्रण पत्र भी बांट दिये थे।
यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग संचालित करता है, टेंडर 11 फरवरी को खोले जाने थे। इसमें बदायूं की फर्म प्रो. मै. वी के डेकोरेटर्स के विवेक खुराना ने भी हिस्सेदारी निभाई, विवेक खुराना के मुताबिक 11 फरवरी को दस्तावेज लोड करने में कुछ तकनीकि दिक्कत आई तो उनकी बरेली की समाज कल्याण अधिकारी से बात हुई।
विवेक खुराना का कहना है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी ने फोन पर उनसे चार बार बात की और उन्हें विश्वास में लेकर दस्तावेज की पीडीएफ फाइल, जेम पोर्टल आईडी और पासवर्ड आदि अपने वाट्सएप पर मंगा लिए। इसके बाद उनका टेंडर भी अपलोड हो गया। कमिश्नर को सौंपे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि पहले चरण में निविदाएं 11 फरवरी को अपरान्ह दो बजे खोली जानी थीं और उसी दिन ढाई बजे फर्म तय की जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनका आरोप है कि उनके दस्तावेज लीक कर दिए गए, टेंडर 11 के बजाय 15 फरवरी को खोले गए जबकि दूसरे चरण में 16 फरवरी को टेंडर के रेट खोले जाने थे।
विवेक खुराना का कहना है कि उन्हें जब 13 फरवरी तक कोई संदेश नहीं मिला तो 14 फरवरी को वे समाज कल्याण विभाग पहुंचे तब उन्हें पता चला कि गुपचुप तरीके से कैटरिग बेस पर बरेली की किसी अपात्र फर्म को क्वालीफाई कर दिया गया है, खास बात यह कि रेट खुलने से पहले ही यानि 14 फरवरी को कार्यक्रम स्थल बरेली कॉलेज में क्वालीफाई की गई फर्म ने तैयारियां भी शुरू कर दीं, जब मामले ने तूल पकड़ा तो कार्यक्रम स्थल से बांस बल्ली आदि उखाड़ लिए गए। विवेक खुराना ने पूरी प्रक्रिया में घोर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए कमिश्नर से कार्रवाई की मांग की है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा से जब इस बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने आरोपों को निराधार बताया। कहा कि पूरी टेंडर प्रक्रिया नियमानुसार ही की गई है। फिलहाल बरेली कॉलेज में परीक्षा के चलते कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…