बहराइच। ससुराल वालों से किसी बात को लेकर नाराज युवती उनके साथ रहने को तैयार नहीं थी। मायके वालों ने उसे अपनी तरफ से समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। रविवार की शाम वापस ससुराल पहुंची युवती ने सोमवार को सुबह खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। उसने घर में मौजूद लोगों को चाय में जहर दे दिया। जहरीली चाय पीने से 5 लोगों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां 2 वर्ष के मासूम की मौत हो गई है। अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।


घटना बहराइच के कोतवाली देहात क्षेत्र के मछियाही गांव की है। यहां के पंचमलाल जायसवाल के बड़े बेटे पूरन की शादी अंकिता के साथ दिसम्बर 2020 में हुई थी। लेकिन, अंकिता अपने ससुराल में नहीं रहना चाहती थी। बीते रविवार की शाम वह मायके से ससुराल आई। आज सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे उनसे ससुर पंचम जायसवाल (50) पुत्र रामफल, देवर जितेन्द्र जायसवाल (22), भतीजी सृष्टि (3) पुत्री धर्मेंद्र जायसवाल मौसेरी ननद शिवानी (10) पुत्री ओंकार जायसवाल निवासी गोबरहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच और ननद के पुत्र रुद्रांश (2) पुत्र राजेश जायसवाल निवासी कमोलिया थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को चाय में जहर दे दिया।

चाय पीने के बाद ही सभी को उल्टियां शुरू हो गईं। इस पर परिवारीजनों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां रुद्रांश की मौत हो गई। डॉक्टरों ने अन्य 4 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई है। सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि घटना की सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस ने अंकिता से पूछताछ की तो पता चला कि उसने रंजिश में सबको जहर दिया है। उसका कहना है कि वह अपने पति के साथ ससुराल में नहीं रहना चाहती थी, इसलिए उसने चाय में जहर मिला दिया। पुलिस ने अंकिता को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!