बदायूँ @BareillyLive. बदायूं लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य ने आज अपनी बेवसाइट लॉन्च की। इस बेवसाइट का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लैपटॉप पर क्लिक करके किया। दुर्विजय शाक्य की वेबसाइट की उनके नामांकन कराकर लौटने के बाद चुनाव कार्यालय पर की गयी।
इस अवसर पर दुर्विजय सिंह शाक्य के समर्थकों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि दुर्विजय एक असाधारण प्रतिभा के धनी हैं। इन्होंने अपना राजनीतिक सफर एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया था। अपने परिश्रम के बल पर ये यहां तक पहुंचे हैं। भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जहां भाई-भतीजावाद या परिवारवाद नहीं है। यहां कोई साधारण कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री बन सकता है।
प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य ने कहा कि बरेली में लोग मुझसे कहते थे कि बदउंआ बहुत लड़ाका होते हैं। मैं उनसे कहता था कि बदउंआ बड़े लड़ाके नहीं बड़े दिल वाले होते हैं। जो भी संसद तक जाने के लिए उनसे वोट मांगने आया, यहां के लोगों ने उसे संसद भेजा है। इस बार अपने जिले के बेटे को संसद पहुंचाओ। मुझे ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी, मैं आपका अपना हूं और आपके बीच ही रहूंगा, सेवा करूंगा।
दुर्विजय सिंह शाक्य के समर्थन में बदायूं पहुंचे न्यूट्रीवर्ल्ड के चेयरमैन पंकज गंगवार ने कहा कि मैं दुर्विजय को लड़कपन से जानता हूं। ये इनकी जीवटता का ही प्रतिफल है कि विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता से वह भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष पद तक पहुंचे। अब इन्हे संसद तक पहुंचाना ही लक्ष्य है।
Click here—https://durvijaysinghshakya.com
‘सनातन यात्रा’ के संस्थापक विशाल गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में चुनावों में तकनीकि का प्रयोग बहुत बढ़ गया है। दुर्विजय सिंह शाक्य की ये वेबसाइट इनके व्यक्तित्व को लोगों तक पहुंचाने में सेतु का कार्य करेगी। वेबसाइट के निर्माता इंजीनिय आनन्द पारितोष ने वेबसाइट के फीचर्सक बारे में बताया।
ये भी पढ़ें—भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय ने कराया नामांकन, बोले डिप्टी CM-यह चुनाव भ्रष्ठ गठबंधन व भाजपा के बीच
इस अवसर पर भाजपा नेता जवाहर लाल, नीरज वैश्य, सागर मौर्य समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।