Bareilly News

मातृशक्ति का आशीर्वाद नरेन्द्र मोदी के साथ, तीसरी बार बनेंगे पीएम : गीता शाक्य

बदायूँ @BareillyLive. मातृशक्ति ही सबसे बड़़ी शक्ति है। यह शक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। जिसे मातृशक्ति का आशीर्वाद मिल जाए, उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा सकती। यह बात यहां भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने बदायूँ क्लब में आयोजित बदायूं लोकसभा का महिला सम्मेलन में शुक्रवार को कही।

प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा तथा राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने कहा कि आज के दौर में मातृशक्ति ही सबसे बड़़ी शक्ति है। यह शक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। वही एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने महिलाओं को आरक्षण देकर उनका सम्मान किया है। जिसे मातृशक्ति का आशीर्वाद मिल जाए, उसे कोई ताकत नहीं हरा सकती। ऐसे में यह भ्रष्ट गठबंधन तो मोदी के नाम की आंधी के आगे तिनकों की तरह उड़ जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक दौर ऐसा भी था, जब महिलाओं का कभी दहेज को लेकर उत्पीड़न होता था तो कभी तीन तलाक जैसी कुप्रथा के जरिये लेकिन प्रधानमंत्री ने तीन तलाक जैसी कुप्रथा को कानूनन बंद कराकर मुस्लिम महिलाओं को सुकून दिया है। वहीं दहेज प्रथा समेत महिला उत्पीड़न के मामलों में सख्त कानून का कड़ाई से पालन कराकर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया है। इसीलिए नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होने जा रहे हैं।

सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी जी की सरकार में महिलाएं देश के भीतर सुरक्षित हैं तो देश की सीमा पर भी अब महिलाएं न केवल दुश्मनों से मोर्चा ले रही हैं, बल्कि उनकी किसी भी हरकत पर उन्हें मुंहतोड़ जबाव भी देती हैं। ऐसा शासन न पहले कभी देश में आया था और न ही आएगा। ऐसे शासन को बरकरार रखने के लिए दुर्विजय शाक्य को भारी मतों से विजयी बनाते हुए प्रधानमंत्री के हाथों के मजबूत करना हर महिला का कर्तव्य है।

लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि पूर्व की सरकारों में महिलाएं शाम को छह बजे के बाद घर से निकलने से डरती थीं। क्योंकि उन्हें पता था कि सड़कों पर अब केवल अपराधी ही घूमते मिलेंगे लेकिन वर्तमान सरकार में किसी की बहू बेटी आधी रात को भी सड़क से गुजर जाए तो अपराधियों की मजाल नहीं जो उनकी ओर नजर उठाकर देख भी ले।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि मौजूदा मोदी व योगी सरकार में महिलाओं के लिए सुरक्षा देना प्राथमिकता है। पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चंद्रा, पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अमिता उपाध्याय ने भी विचार व्यक्त किये।

इस मौके पर चेयरपर्सन अनुपम पाठक, चेयरपर्सन ज्ञानदेवी सागर, संध्या जोशी, रानी सिंह पुंडीर, रजनी मिश्रा, करुणा सोलंकी, रेनू सिंह, विमलेश गुप्ता, उमा सिंह गौर, सलोनी पाठक, जय साहू, ममता वर्मा, रीना राघव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago