May 15, 2024

The Voice of Bareilly

बरेली: कुतुबखाना पुल पर मांझे से कटी युवक की गर्दन, नहीं किए गए बचाव के इंतजाम

#Breakingnews, तिहरे हत्याकाण्ड में आठ लोगों को फांसी, कारावास, #BareillyCrime. #Bareillynews, #BareillyLive

बरेली @BareillyLive.  ‘शहर के अन्य पुलों की तरह ही कुतुबखाना यानि महादेव पुल पर भी लोग चाइनीज मांझा लोगों की जान का दुश्मन बन गया है। रविवार की शाम महादेव पुल पर एक युवक की गर्दन मांझे से कट गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इससे पहले इसी पुल पर एक युवती की भी गर्दन मांझे से कट गई थी। उसका इलाज भी एक अस्पतला में चल रहा है। वहीं मंगलवार को एक युवक मांझे से कटने से बच गया तो उसने करीब दो घंटे तक पुल पर खड़े होकर लोगों को जागरूक किया। इस युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।

सनराइज एन्क्लेव निवासी रंजीत ने बताया कि वह रविवार शाम को अपनी बेटी तान्या के साथ कुतुबखाना पुल से जा रहे थे। इसी दौरान उनके हेलमेट पर मांझा अटक गया। जब तक वह बाइक रोकते तब तक मांझे से गर्दन कट गई। गर्दन से खून निकलता देख बेटी भी घबरा गई। वह तुरंत अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बताया कि गनीमत रही कि नस नहीं कटी, नहीं तो जान भी जा सकती थी। 

रंजीत ने बताया कि उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी है। इससे पहले पुल पर रविवार को दिन में संजयनगर निवासी पूजा यादव की भी गर्दन मांझे से कट गई थी। पूजा को उनके भाई ने राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अब उनकी हालत में सुधार है।