Breaking News

केंद्र सरकार ने जारी किया स्पष्टीकरण, जानिये कौन-कौन सी दुकानें खुलेंगी और कौन-कौन से प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

शानिवार को जारी स्पष्टीकरण में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा, “जैसा कि समेकित संशोधित दिशा निर्देशों में निर्दिष्ट है, संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने ग्रामीण या शहरी क्षेत्रो में जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है वहां इन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को रियायत देते हुए कुछ शर्तों के साथ सभी प्रकार की दुकानों को खोलने की इजाजत दी। हालांकि शनिवार को अपने पूर्ववर्ती आदेश पर स्पष्टीकरण जारी किया है। सरकार का कहना है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में एकल दुकानों (Single shops) को खोलने की अनुमति दे दी गई है जबकि शहरी क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल, कॉम्पलेक्स पर प्रतिबंध जारी रहेगा। ग्रामीण इलाकों में स्थित शॉपिंग मॉल भी बंद रहेंगे। शराब की दुकानें भी नहीं खोली जाएंगी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार प्रातः स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल में स्थित दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को खोलने की अनुमति है। शहरी क्षेत्रों में, सभी अलग-अलग दुकानों, पड़ोस की दुकानों और आवासीय परिसरों में दुकानें खोलने की अनुमति है। बाजार/ बाजार परिसर और शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति नहीं है। यह स्पष्ट किया जाता है कि ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए जरूरी सामान की डिलीवरी जारी रहेगी। इस बात को दोबारा साफ किया जाता है कि शराब और अन्य वस्तुओं की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रहेगा।”

आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा, “जैसा कि समेकित संशोधित दिशा निर्देशों में निर्दिष्ट है, संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने ग्रामीण या शहरी क्षेत्रो में जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है वहां इन दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दुकानों पर केवल 50 प्रतिशत कर्मचारी हीकाम करेंगे और उन्हें मास्क पहनने से लेकर सामाजिक दूरी समेत सभी तय दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।”

आदेश में कहा गया है कि सलून और पॉर्लर खोलने की इजाजात भी नहीं होगी। दोपहर में पत्रकारों के साथ बातचीत में सलून का जिक्र करते हुए पुण्य सलिला श्रीवास्तव (संयु्क्त सचिव, गृह मंत्रालय) ने कहा कि सलून सर्विस देता है। फिलहाल ऐसी दुकानों को छूट है जो कुछ सामान बेचती हैं। अभी रेस्तरां खोलने की भी इजाजत नहीं है।

हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में कोई राहत नहीं

कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित वे इलाके जिन्हें हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है और जो कंटेनमेंट जोन हैं, वहां फिलहाल कोई राहत नहीं दी गई है। ऐसे इलाकों में 3 मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन जारी रहेगा।

गौरतलब है ति  इससे पहले भी सरकार ने एक दिशा-निर्देश जारी कर राशन, दूध, सब्जी और फल जैसी जरूरी सामान की दुकानों को खोलने की मंजूरी दी थी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को दुकानों को खोलने के संबंध में जारी आदेश के मद्देनजर यह स्पष्टीकरण जारी किया है। हालांकि, दिल्ली सरकार इस आदेश पर 27 मार्च अप्रैल को कोई फैसला लेगी। यानी अभी दिल्ली में इस आदेश का पालन नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा की थी। लॉकडाउन का दूसरा चरण 21 दिनों का है जो 3 मई को खत्म हो जाएगा। 

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

20 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago