Breaking News

चारधाम यात्रा : बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में दूर से होंगे दर्शन, केदारनाथ में अभी किसी को भी दर्शन की अनुमति नहीं

देहरादून। उत्तराखंड के चार धामों में से तीन बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर सकेंगे और दूर से ही दर्शन करने होंगे। इन तीनों जगह भी फिलहाल स्थानीय श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति मिली है। केदारनाथ धाम में अभी तक किसी को भी दर्शन की अनुमति नहीं है। प्रशासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि बीते 8 जून को यात्रा शुरू करने को लेकर हुई बैठकों में 30 जून से पहले चार धाम यात्रा शुरू करने का पुरजोर विरोध हुआ था।

नए आदेश के अनुसार, गंगोत्री और यमुनोत्री में स्थानीय लोग दूर से दर्शन कर सकेंगे। पुजारी न टीका लगाएंगे और न ही संकल्प कराएंगे। बदरीनाथ में श्रद्धालु सिंह द्वार के अंदर मुख्य द्वार के मचान से ही भगवान के दर्शन कर सकेंगे। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने स्पष्ट आदेश कर दिया है कि केदारनाथ मंदिर परिसर और गर्भ गृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अभी धाम में जाने के लिए पास सिर्फ यात्रा तैयारियों से जुड़े लोगों को ही मिलेंगे। उन्हें भी मंदिर परिसर और गर्भ गृह में प्रवेश की मंजूरी नहीं होगी। 

गंगोत्री मंदिर समिति के सह सचिव राजेश सेमवाल ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं होता, मंदिर परिसर में किसी भी यात्री, श्रद्धालु, पर्यटक को किसी भी प्रकार से नजदीक से दर्शन की अनुमति नहीं होगी। एसडीएम ऊखीमठ स्थानीय लोगों को पास जारी करेंगे। श्रद्दालुओं ती स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्क्रीनिंग होगी। सोनप्रयाग में तहसीलदार, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की तैनाती और यात्रियों का ब्योरा रहेगा। किसी भी कंटेंनमेंट जोन से आने वाले लोगों, बीमार लोगों, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। रुद्रप्रयाग जिले के ऐसे व्यक्ति जिन्होंने बाहरी जिलों की यात्रा के बाद क्वारंटाइन समय पूरा नहीं किया है, उन्हें भी दर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी। 

बदरीनाथ में सिर्फ ये लोग ही कर सकेंगे दर्शन

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि बामणी, माणा और बदरीनाथ नगरपंचायत के लोग ही बदरीनाथ में भगवान के दर्शन कर सकेंगे। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago