Breaking News

अंतरराष्ट्रीय भू-माफिया : जमीन के लिए अब रूस से उलझा चीन, इस शहर पर ठोका अपना दावा

बीजिंग। (China claims Russia’s city of Vladivostok) भारत, जापान भूटान, फिलीपींस, मलेशिया, इंडोनेशिया आदि की जमीन के विभिन्न हिस्सों पर अपना दावा करता रहा “अंतरराष्ट्रीय भू-माफिया” चीन अब जमीन को लेकर रूस  से उलझ गया है। दूसरे देशों की जमीन को देखकर जीभ लपलपाते रहने वाला ड्रैगन रूस के शहर व्लादिवोस्तोक को अपना बता रहा है। इसी के साथ दुनिया में तनाव का एक और क्षेत्र बनने का खतरा उत्पन्न हो गया है क्योंकि हाल के दिनों में रूस के साथ चीन के संबंधों में खटास आई है।

चीन के सरकारी समाचार चैनल सीजीटीएन के संपादक शेन सिवई ने दावा किया कि रूस का व्लादिवोस्तोक शहर 1860 से पहले चीन का हिस्सा था। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस शहर को पहले हैशेनवाई के नाम से जाना जाता था जिसे रूस ने एकतरफा संधि के तहत चीन से छीन लिया था।

चीन में सभा मीडिया संगठन हैं सरकारी हैं। इनको चलाने वाले लोग वही लिखते, बोलते और दिखाते हैं जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी या चीन की सरकार कहती है। दरअसल चीनी मीडिया वहां की सरकार के भौंपू की तरह काम करता है। सरकार के बहुत से मामले वहां का मीडिया ही लिखता और दिखाता है। इसे यूं भी कह सकते हैं कि चीन का मीडिया वहां के सरकार के सोच को दर्शाता है। ऐसी स्थिति में शेन सिवई का ट्वीट अहम हो जाता है।

रूस ने कुछ दिन पहले ही चीन की खुफिया एजेंसी पर पनडुब्बी से जुड़ी टॉप सीक्रेट फाइल चुराने का आरोप लगाया था। इस मामले में रूस ने अपने एक नागरिक को गिरफ्तार भी किया जिसपर देश द्रोह का आरोप लगाया गया है। आरोपित रूसी सरकार में बड़े पद पर था जिसने इस फाइल को चीन को सौंपा था।

एशिया में इन देशों को चीन से खतरा

एशिया में चीन की विस्तारवादी नीतियों से भारत को सबसे ज्यादा खतरा है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण लद्दाख में चीनी फौज के जमावड़े से मिल रहा है। इसके अलावा चीन और जापान में भी पूर्वी चीन सागर में स्थित द्वीपों को लेकर तनाव चरम पर है। हाल में ही जापान ने एक चीनी पनडुब्बी को अपने जलक्षेत्र से खदेड़ा था। चीन कई बार ताइवान पर भी खुलेआम सेना के इस्तेमाल की धमकी दे चुका है। इन दिनों चीनी फाइटर जेट्स ने भी कई बार ताइवान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। चीन का फिलीपींस, मलेशिया, इंडोनेशिया, भूटान के साथ भी जमीन को लेकर विवाद है

व्लादिवोस्तोक इसलिए है महत्वपूर्ण

रूस के उत्तर पूर्व में स्थित व्हादिवोस्तोक शहर प्रिमोर्स्की क्राय राज्य की राजधानी और प्रशांत महासागर में तैनात रूसी बेड़े का प्रमुख बेस है। सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण यह शहर चीन और उत्तर कोरिया की सीमा के नजदीक स्थित है। व्यापारिक और ऐतिहासिक रूप से भी व्लादिवोस्तोक रूस का सबसे अहम शहर है। रूस से होने वाले व्यापार का अधिकांश हिस्सा इसी बंदरगाह से होकर जाता है। द्वितीय विश्व युद्ध मे भी यहां जर्मनी और रूस की सेनाओं के बीच भीषण युद्ध हुआ था।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago