Breaking News

कोरोना वायरसः चीन के वुहान में 3,282 नहीं 42 हजार लोगों की हुई मौत

वुहान। अपने यहां की सूचनाएं बाकी दुनिया से छुपाने से लेकर आधी-अधूरी जानकारी देने जैसी कारगुजारियों के चलते चीन एक रहस्ययलोक की तरह है। हरकतें कुछ ऐसी कि लोग उस पर जल्दी विश्वास नहीं करते। इसी चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस (कोविड-19) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। चीन सरकार संक्रमण फैलने की बात को छुपाती रही और हालात बेकाबू होने पर ही दुनिया को सच्चाई बताई। और अब दो महीने बाद चीन कोरोना वायरस से मरने वालों के बारे में जो जानकारी दे रहा है, उसने शक की चादर के और तान दिया है। कोरोना वायरस के चलते जो वुहान शहर भुतहा-सा नजर आने लगा था, चीन के अधिकारियों के अनुसार वहां केवल 3,182 लोगों की संक्रमण के करण मौत हुई। इसके विपरीत स्थानीय निवासियों का मानना है कि कम से कम 42 हजार कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है।

बड़ा कोरोबारी शहर वुहान चीन के हुबोई प्रांत में है। यहां से शुरू हुए कोरोना वायरस ने आसपास के कई शहरों को भी जल्द ही अपनी चपेट में ले लिया था। चीनी अधिकारियों के मुताबिक कोरोना वायरस से पूरे देश में अब तक 3300 लोगों की मौत हो चुकी जबकि 81 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 3,182 लोगों की केवल वुहान में मौत हुई। लेकिन, वुहान के लोग कुछ और ही बताते हैं। उनका दावा है कि 500 अस्थिकलश हर दिन मृतकों के परिवारों वालों को दिए जा रहे हैं। दरअसल, संक्रमण न फैले,इसके मद्देनजर चीन सरकार के आदेश पर कोरोना वायरस से मरने वाले सभी लोगों का दाह संस्कार किया जा रहा है।

हरेक 24 घंटे में 3500 लोगों को दिए जा रहे अस्थि कलश

अस्थि कलश देने का यह सिलसिला सात अलग-अलग अंतिम संस्‍कार स्‍थलों से जारी है। इस आंकड़े से अनुमान लगाएं तो हरेक 24 घंटे में 3500 लोगों को अस्थि कलश दिए गए। हांकू, वुचांग और हनयांग में लोगों को कहा गया है कि उन्‍हें 5 अप्रैल तक अस्थि कलश दिए जाएंगे। इसी दिन किंग मिंग महोत्‍सव शुरू होने जा रहा है जिसमें लोग अपने पूर्वजों की कब्र पर जाते हैं। इस तरह से अनुमान लगाएं तो अगले 12 दिनों में 42 हजार अस्थि कलश वितरित किए जाएंगे। इससे पहले की रिपोर्ट में कहा गया था कि हांकू में ही केवल दो बार में 5000 हजार अस्थि कलश दिए गए थे। ये खबरें ऐसे समय पर आई हैं जब करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद जनता को छूट दी गई है। जिन लोगों के पास ग्रीन हेल्‍थ सर्टिफिकेट है, उन्‍हें ही आने-जाने की इजाजत दी गई है। वुहान के रहने वाले झांग कहते हैं कि चीन सरकार की ओर से दिया गया मौतों का आधिकारिक आंकड़ा सही नहीं है क्‍योंकि लाशों को जलाने वाले 24 घंटे काम कर रहे हैं। उन्‍होंने सवाल किया कि अगर इतनी कम मौतें हुई हैं तो अंतिम संस्‍कार करने वालों को 24 घंटे काम क्‍यों करना पड़ रहा है। वुहान के ही रहने वाले माओ ने कहा कि संभवत: अधिकारी धीरे-धीरे मौतों का सही आंकड़ा जारी कर रहे हैं, ताकि लोग धीरे-धीरे वास्‍तविकता को स्‍वीकार कर लें। हुबेई प्रांत के एक सूत्र ने कहा कि कई लोग तो बिना आधिकारिक रूप से इलाज के ही अपने घरों में मर गए। एक महीने में ही 28 हजार लोगों का अंतिम संस्‍कार किया गया।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago