नई दिल्ली। दुनिया के बड़े दवा उत्पादकों में शामिल भारतीय फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज ने भारत समेत कई देशों में स्थित अपने सभी कारखानों में काम रोक दिया है। कंपनी पर साइबर अटैक और कई सर्वर के डेटा तक बाहरी लोगों की पहुंच हो जाने की आशंका के चलते काम रोका गया है। कंपनी का कहना कि अगले 24 घंटे में कामकाज शुरू हो सकता है। डॉ. रेड्डीज और आरडीआईएफ (RDIF) को कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार के ड्रग कंट्रोलर जनरल से कोविड-19 (कोरोना वायरस) के लिए रूसी टीके के भारत में दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत मिली है।
यह साइबर हमला भारतीय समयानुसार बुधवार की रात करीब 2.30 बजे हुआ। इस साइबर अटैक की खबर आने के बाद बीएसई पर डॉ. डॉ. रेड्डीज के शेयर करीब 4 प्रतिशत टूटकर 4832 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि बाद में ये थोड़े संभले। दोपहर 1.30 बजे तक कंपनी के शेयर 4985 के आसपास कारोबार कर रहे थे।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया है कि साइबर हमले को देखते हुए उसने अपने सभी डेटा सेंटर को आइसोलेट कर दिया है। डॉ. रेड्डीज के भारत, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका और ब्राजील में कारखाने हैं।
डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के सीईओ मुकेश राठी ने कहा, “एक साइबर अटैक का पता लग जाने की वजह से हमने जरूरी बचाव कार्रवाई के तहत सभी डेटा सेंटर को आइसोलेट कर दिया है। हमें उम्मीद है कि अगले 24 घंटे में सभी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इस घटना से हमारे कामकाज पर ज्यादा असर की आशंका नहीं है।”