बागपत। बागपत के बड़ौत में सोमवार तड़के  लोहा व्यापारी का अपहरण हो गया। यह वारदात सुबह 4 बजे उस समय हुई जब वह घर से दुकान जा रहे थे। बताया जा रहा है दुकान का कुछ सामान आया था, जिसको रिसीव करने वह घर से निकले थे। इसी बीच रास्ते से उन्हें अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने फोन कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है। एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एसपी अभिषेक सिंह व्यापारी के घर पहुंचे और स्वजनों से घटना की जानकारी ली। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई कुछ नहीं कर रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।  

खत्री गढ़ी के रहने वाले लोहा व्यापारी आदेश जैन (52) पुत्र मुल्तान जैन की भगवान महावीर मार्ग पर लोहे के समान की सतीश मुल्तान के नाम से लोहे के समान की दुकान है। सोमवार की सुबह करीब चार बजे वह माल को गाड़ी उतरवाने के लिए दुकान जा रहे थे। इसी दौरान दुकान से कुछ दूरी पर बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। उसके कुछ देर बाद परिवारीजनो के पास एक करोड़ रुपये की फिरौती का फोन आया। इस पर परिवार वालों को अपहरण की जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ आनन-फानन में व्यापारी के घर पहुंचे परिवारीजनों से बातचीत की। हालांकि अभी इस बारे में आदेश जैन के परिवार वाले खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है कि किसके पास फोन आया था और किस बदमाश ने फोन किया।  कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। बस उन्हें लोहा व्यापारी के परिवार वालों ने घटना की सूचना दी है। जांच करने के बाद ही कुछ कहेंगे।

सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। उधर घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। काफी संख्या में व्यापारी आदेश जैन के घर पहुंच गए। 

error: Content is protected !!