Breaking News

सूरज निकलने से पहले ही लोहा व्यापारी का अपहरण, मांगी एक करोड़ की फिरौती

बागपत। बागपत के बड़ौत में सोमवार तड़के  लोहा व्यापारी का अपहरण हो गया। यह वारदात सुबह 4 बजे उस समय हुई जब वह घर से दुकान जा रहे थे। बताया जा रहा है दुकान का कुछ सामान आया था, जिसको रिसीव करने वह घर से निकले थे। इसी बीच रास्ते से उन्हें अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने फोन कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है। एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एसपी अभिषेक सिंह व्यापारी के घर पहुंचे और स्वजनों से घटना की जानकारी ली। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई कुछ नहीं कर रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।  

खत्री गढ़ी के रहने वाले लोहा व्यापारी आदेश जैन (52) पुत्र मुल्तान जैन की भगवान महावीर मार्ग पर लोहे के समान की सतीश मुल्तान के नाम से लोहे के समान की दुकान है। सोमवार की सुबह करीब चार बजे वह माल को गाड़ी उतरवाने के लिए दुकान जा रहे थे। इसी दौरान दुकान से कुछ दूरी पर बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। उसके कुछ देर बाद परिवारीजनो के पास एक करोड़ रुपये की फिरौती का फोन आया। इस पर परिवार वालों को अपहरण की जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा भारी पुलिस बल के साथ आनन-फानन में व्यापारी के घर पहुंचे परिवारीजनों से बातचीत की। हालांकि अभी इस बारे में आदेश जैन के परिवार वाले खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है कि किसके पास फोन आया था और किस बदमाश ने फोन किया।  कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। बस उन्हें लोहा व्यापारी के परिवार वालों ने घटना की सूचना दी है। जांच करने के बाद ही कुछ कहेंगे।

सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। उधर घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। काफी संख्या में व्यापारी आदेश जैन के घर पहुंच गए। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago